सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने दिया योगदान, बोले- क्राइम कंट्रोलिंग होगी प्राथमिकता
सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने दिया योगदान, बोले- क्राइम कंट्रोलिंग होगी प्राथमिकता
-लोगों के साथ निरंतर करेंगे संवाद
-नशेड़ियाें व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलेगा अभियानमुजफ्फरपुर.
जिले के नये सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में योगदान के साथ ही क्राइम कंट्रोलिंग उनकी पहली प्राथमिकता होगी. लोगों के साथ वे निरंतर संवाद करेंगे. पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़े और लोग खुलकर अपनी परेशानियों को बेझिझक पुलिस के सामने रखें. इसको लेकर पहल की जाएगी. नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए नियमित अभियान चलाया जाएगा. पूर्व से लंबित मामलों में कार्रवाई, वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर भी कवायद की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय गश्ती हो इस दिशा में शीघ्र पहल की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है