शहर की बेटी निलांजना ने जीता तृतीय बिहार राज्य टेबल टेनिस के बेस्ट प्लेयर का खिताब

शहर की बेटी निलांजना ने जीता तृतीय बिहार राज्य टेबल टेनिस के बेस्ट प्लेयर का खिताब

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:53 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट मुजफ्फरपुर की निलांजना शर्मा (कक्षा – 3) ने अपने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए टूर्नामेंट में कई स्तरों पर जीत हासिल की है. पटना में 28 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट में नीलांजना शर्मा ने टूर्नामेंट में कई स्तरों की प्रतिस्पर्धा में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया. इसमें अंडर – 11 में प्रथम स्थान, अंडर – 13 में भी प्रथम स्थान, अंडर – 15 में द्वितीय स्थान, अंडर – 17 में पुनः प्रथम स्थान और अंडर -19 में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उन्हें टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का खिताब भी अपने नाम किया है. वह अपने पिता और गुरु निरंजन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन तथा उसकी मां के प्रोत्साहन से वह हमेशा आगे बढ़ रही है. स्कूल के प्राचार्य डॉ हिमांशु पांडेय ने कहा कि छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा से विद्यालय का नाम रौशन किया है. इसे यदि सही तरीके से प्रोत्साहन व प्रशिक्षण दिया जाये तो ये किसी से कम नहीं है. उसकी सफलता अद्भुत है. प्रतिभा अवसर का मोहताज नहीं होती, नीलांजना ने इसे प्रमाणित किया है. प्राचार्य ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने नीलांजना को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version