10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में टीकाकरण से वंचित हो रहे बच्चों की सूची बनेगी

सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने पीएचसी प्रभारियों के साथ बैठक की.

मुजफ्फरपुर. नियमित टीकाकरण का दायरा नहीं बढ़ने पर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने पीएचसी प्रभारियों और अस्पताल प्रबंधक के साथ बैठक की. बैठक जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित थी. बैठक में सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित हो रहे बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार करें. इस ड्यू लिस्ट के आधार पर बच्चों की खोजबीन कर उन्हें टीकाकरण करें. इसके लिये आशा और आंगनबाड़ी सेविका का भी सहयोग ले सकते हैं.

सीएस ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर और पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह समय समय पर केंद्रों का भ्रमण करें. इस बीच जहां भी टीकाकरण कम हो रहा है. उसे बढ़ायें. उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एसके पांडेय को औचक निरीक्षण करने और लापरवाही होने पर एएनएम और कर्मचारियाें का वेतन बंद करें. उन्होंने कहा कि चिकित्सक अगर मुख्यालय छोड़ते हैं तो उसकी जानकारी दें. बिना अनुमति के वह मुख्यालय से बाहर नहीं जायें. एइएस की दवाएं उपलब्ध हो गयी है. हर पीएचसी प्रभारी अपना दवा का स्टॉक उठाव करें. बैठक में प्रभारी एसीएमओ डॉ सतीश कुमार, डीआइओ, डॉ एसके पांडे, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें