सरकारी अस्पतालों की ओपीडी से हाजिरी बनाकर गायब हो रहे चिकित्सक
सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी व अस्पताल प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी
मुजफ्फरपुर. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी से हाजिरी बनाकर गायब होने वाले चिकित्सकों की रिपोर्ट सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने पीएचसी प्रभारी व अस्पताल प्रबंधक से मांगी है. इस रिपोर्ट के बाद ओपीडी में चिकित्सक कितने बजे आते हैं, कितने बजे तक मरीजों का इलाज करते हैं, इसका जिक्र करना है. ओपीडी में पहले और अंतिम मरीजों को कितने बजे तक देखा गया है, इसका भी ब्योरा देना है.
सीएस ने कहा कि शिकायत मिल रही है कि ओपीडी में चिकित्सक आते हैं और मरीजों की भीड़ कम होते ही वह एक घंटे में ही निकल जाते हैं. मरीजों की शिकायत को सीएस ने गंभीरता से लिया है. रिपोर्ट के आधार पर ऐसे चिकित्सकों से जवाब तलब किया जायेगा. इधर, शुक्रवार को भी ओपीडी में आने वाले चिकित्सकों का ओपीडी में निरीक्षण किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति देखी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है