सीजेएम कोर्ट ने चार पुलिस अधिकारियों पर लिया संज्ञान, सम्मन
सीजेएम कोर्ट ने चार पुलिस अधिकारियों पर लिया संज्ञान, सम्मन
मुजफ्फरपुर.प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की हत्या के आरोप में विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला की गिरफ्तारी में नियमों का पालन नहीं करने में चार पुलिस अधिकारी घिर गये हैं. तत्कालीन डीआईयू प्रभारी मो. सुजाउद्दीन, तत्कालीन काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर प्रसाद उर्फ दिगंबर कुमार, तत्कालीन टाउन थानेदार श्रीराम सिंह और तत्कालीन डीएसपी नगर राघव दयाल के खिलाफ तरुण कुमार शुक्ला ने सीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल किया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बगैर किसी तरह के वारंट के आरोपित पुलिस कर्मी उनके भाई विक्रांत शुक्ला को जबरन उठाकर ले गये. बताया गया कि इसमें लोकसेवकों द्वारा नुकसान पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर कानून की अवहेलना करने के मामले में संज्ञान लिया गया है. साथ ही सभी आरोपितों को सम्मन भेजने का आदेश दिया गया है. इनके विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में दाखिल किए गए वाद में सज्ञान लिया गया है। साथ ही चारों को सम्मन जारी किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है