12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशुतोष शाही हत्याकांड: 15 को सीजेएम करेंगे सुनवाई

आशुतोष शाही हत्याकांड: 15 को सीजेएम करेंगे सुनवाई

मुजफ्फरपुर. आशुतोष शाही हत्याकांड में चार्जशीटेड आरोपित विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उसने गिरफ्तारी के बाद रामपुर हरि थाने पर थानेदार के द्वारा 20 हजार रुपए, सोने के चेन, सोना जड़ित रुद्राक्ष का माला, डेढ़ लाख रुपए का राडो घड़ी, एटीएम व आधार कार्ड छीन लेने का आरोप लगाया है. दो दिन तक रामपुर हरि थाना में अवैध तरीके से रखने के बाद जेल भेजने का आरोप लगाया है. विक्कू शुक्ला ने सीजेएम कोर्ट में इस संबंध में मिसलेनियस वाद दाखिल कराया है. इधर, रामपुर हरि थानेदार सुजीत कुमार मिश्रा ने विक्कू शुक्ला के आरोप पर कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है.कहा है कि रामपुर हरि थाने में विक्कू शुक्ला की गिरफ्तार नहीं हुई है.उसके द्वारा रुपए, चेन, माला और घड़ी छीन लेने का झूठा आरोप लगाया है. विक्कू शुक्ला के आरोप और रामपुर हरि थानेदार के जवाब पर अब सीजेएम राजकपूर 15 जुलाई को सुनवाई करेंगे. बता दें कि विक्कू शुक्ला ने आवेदन में कहा है कि उसे 21 जुलाई की रात पौने एक बजे तत्कालीन इंस्पेक्टर मो. शुजाउद्दीन समेत 30 से 40 पुलिस कर्मियों ने छाता चौक स्थित आवास से उठाया था। वहां से उठाने के बाद पुलिस टीम ने रामपुर हरि थाने में रखा. —— आशुतोष की पत्नी ने घटनास्थल से जब्त मोबाइल मांगा आशुतोष शाही हत्याकांड में पत्नी दीपंदिता ने घटनास्थल से जब्त किये गये उसके पति के दो मोबाइल को वापस मांगा है. इसके लिए उसने एडीजे 20 कोर्ट में अर्जी दी है. जिसमें कोर्ट ने सीआइडी से जवाब मांगा है. आशुतोष शाही की हत्या के बाद घटनास्थल से नगर थाने की पुलिस ने आशुतोष शाही के दो मोबाइल जब्त की थी. इस मोबाइल की सीआइडी ने एफएसएल से जांच करायी है. परिवार वालों को मोबाइल से आशुतोष शाही के शहर में बकाये के संबंध में जानकारी मिलने की उम्मीद है. सीआइडी ने एफएसएल से मोबाइल की जांच करा ली है.। इसकी रिपोर्ट भी चार्जशीट के साथ कोर्ट में जमा हो चुकी है. अभी यह नगर थाना के मालखाना में जब्त बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें