प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत 10 पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत 10 पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर.
बोचहां बीडीओ सह समिति के सदस्य सचिव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत 10 पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करते हुए सभी संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. इससे जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त को भी अवगत कराया है. प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण इनसे शो-कॉज किया गया है. बताया गया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इसे लेकर सभी पदाधिकारियों को पूर्व में सूचना दे दी गई थी, लेकिन बैठक के दिन सभी बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहे. इसे वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करना बताया है. उन्होंने बोचहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी, जीविका, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समेत 10 से स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में प्रखंड स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक काफी महत्वपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है