अपार आइडी नहीं बनाने वाले 198 निजी विद्यालयों से स्पष्टीकरण
Clarification from 198 private schools
मुजफ्फरपुर. निजी विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं का आपार आइडी बनाने का कार्य अब तक शुरू नहीं करने पर बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार दास ने जिले के 198 निजी विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी अपार कार्ड आइडी बनाने के लिए निर्देश दिया गया था, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया. पत्र निर्गत होने के 24 घंटे के अंदर अपार आइडी निर्माण कार्य पूरा करते हुए अपना स्पष्टीकरण सौंपे. यदि विद्यालय ने अपार आइडी नहीं बनाया तो विद्यालय का यूडायस कोड बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है