सिटी पार्क प्रभारी से स्पष्टीकरण, 72 घंटे में महापौर ने मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

सिटी पार्क प्रभारी से स्पष्टीकरण, 72 घंटे में महापौर ने मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:49 AM

– राशि लेकर बिना टिकट पार्क के अंदर इंट्री कराने का मामला-पकड़े जाने पर गेट फांद भागे थे पार्क प्रभारी अशोक मिश्रा मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क के प्रभारी अशोक मिश्रा भ्रष्टाचार के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. शनिवार की शाम महापौर की हुई औचक निरीक्षण के दौरान पैसे लेकर बिना टिकट लोगों को पार्क के अंदर प्रवेश कराने के मामले में नगर आयुक्त नवीन कुमार ने प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. स्पष्टीकरण का जवाब मिलने पर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई होगी. दूसरी तरफ, महापौर निर्मला साहू ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर पूरे मामले की प्रशासनिक रिपोर्ट कार्रवाई सहित 72 घंटे में तलब कर दिया है. महापौर ने पार्क में तैनात कर्मियों की हाजिरी में भी घोटाले की आशंका जाहिर की है. कहा कि पार्क के अंदर जिस तरीके की भ्रष्टाचार दिखा. इससे नगर निगम का छवि धूमिल हुआ है. बता दें कि शनिवार की शाम महापौर अचानक पार्क में निरीक्षण को पहुंची थी. तब बड़ी संख्या में लोग पार्क के अंदर घूम रहे थे. पूछने पर अधिकतर लोगों ने बताया कि प्रति व्यक्ति गेट पर दस रुपये की वसूली की गयी है. लेकिन, उन्हें टिकट खत्म होने की बात कहते हुए नहीं दिया गया. महापौर का कहना है कि इस तरह का खेल बीते दो से ढाई महीने से चल रहा था. इससे निगम को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version