12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के कार्यपालक व सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण, वेतन पर रोक

मनरेगा के कार्यपालक व सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण, वेतन पर रोक

– डीएम ने जल जीवन हरियाली व कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा की

– योजना के काम में धीमी गति वाले प्रखंडों को तेजी से कार्रवाई के निर्देश

– कृषि इनपुट के लिए 22000 आवेदन, दो दिनों में सत्यापन करने को कहा

मुजफ्फरपुर.

डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली व कृषि टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. जिसमें संंबंधित अधिकारियों को मानक के अनुरूप ससमय काम पूरा करने व लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी को नियमित बैठक कर उपलब्धि हासिल करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए कहा गया. बैठक में मनरेगा के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित थे, वहीं सहायक अभियंता को विभागीय जानकारी नहीं होने पर इन दोनों से स्पष्टीकरण के साथ वेतन स्थगित का निर्देश दिया गया. चेतावनी दी गयी कि क्यों न इनके विरूद्ध प्रपत्र ””क”” गठित कर विभाग को प्रतिवेदित किया जायेगा. समीक्षा में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालित योजनाओं में सार्वजनिक पईनों के जीर्णोद्धार में 90% उपलब्धि, तालाबों के जीर्णोद्धार में 59%, नए जल स्रोतों के सृजन में 102.14%, छत वर्षा जल संचयन में 67%, चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण में 58% की उपलब्धि रही. आहर जीर्णोद्धार में धीमी प्रगति वाले प्रखंडों औराई, मोतीपुर, मीनापुर, सरैया को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. पईनों के जीर्णोद्धार में धीमी प्रगति वाले प्रखंडों बरूराज ,कांटी, कुढ़नी, मीनापुर, मुसहरी , पारु, सकरा को कार्य में सुधार लाने व तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

कार्य में प्रगति लाने के निर्देश

नगर विकास व आवास विभाग के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार में धीमी प्रगति वाले बरूराज नगर पंचायत, मोतीपुर नगर परिषद, कांटी नगर परिषद, माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार में बरूराज नगर पंचायत, मीनापुर का काम ठीक नहीं है. इसमें सुधार के निर्देश दिये गये. वहीं सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता निर्माण में धीमी प्रगति वाले बरूराज, मीनापुर व सकरा नगर पंचायत को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

748 सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता का निर्माण

पीएचइडी व पंचायती राज विभाग ने 748 सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता का निर्माण किया है. पंचायती राज विभाग के तहत सार्वजनिकों कुओं के जीर्णोद्धार में धीमी प्रगति वाले प्रखंडों कांटी, कटरा, साहेबगंज व सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता निर्माण में धीमी प्रगति वाले प्रखंडों कांटी, कटरा, साहेबगंज, सकरा को सुधार लाने व तेजी लाने को कहा गया. वहीं सार्वजनिक जल संरचनाओं व सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये.

22000 आवेदन मिले, जिले में उर्वरक हैं पर्याप्त

कृषि इनपुट के तहत जिले में अबतक 22000 आवेदन मिले हैं. जिसका सत्यापन जारी है. मामले में डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रभावी मॉनीटरिंग कर दो दिनों के भीतर सत्यापन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि अनुमोदित कर किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की जा सके. डीएओ ने बताया कि जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है.इस पर डीएम ने कालाबाजारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही बीज वितरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यांत्रिकीकरण, इ-केवाईसी, मिट्टी जांच, पौध संरक्षण आदि की भी समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें