पर्ची कटाने में भिड़ गये गार्ड व मरीज

पर्ची कटाने में भिड़ गये गार्ड व मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:27 PM

-सदर अस्पताल का मामला, बीच-बचाव से सुलझा विवाद-डायरिया, निमोनिया व वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ी मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में पर्ची कटाने को लेकर हुए विवाद में गार्ड व मरीज भिड़ गये. सरकारी अस्पतालों में इन दिनों डायरिया, निमोनिया व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सदर अस्पताल में रोजाना 70 से अधिक बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं. ऐसे में मरीज जल्दी चिकित्सक से दिखाने के लिए आपस में भिड़ जा रहे हैं. बुधवार को पर्ची व दवा काउंटर पर मरीज एक-दूसरे से मारपीट करने पर उतारू हो गये. इस बीच ओपीडी में अफरातफरी का माहौल बन गया. मरीज बरामदे से नीचे उतर गये. हंगामा देख पूछताछ काउंटर पर खड़ी एएनएम ने दोनों महिलाओं को शांत कराया. हालांकि इस दौरान करीब आधे घंटे तक दवा काउंटर बंद रहा. इधर पर्ची काउंटर पर गार्ड की ओर से लाइन में लगकर पर्ची कटाने की बात कहने पर मरीज उलझ गये. मरीज का कहना था कि गार्ड के कारण ही बीच में से लोग घुसकर पर्ची कटा लेते हैं. इसकी वजह से कतार लंबी होती जाती है और जो जहां है, वहां से आगे नहीं बढ़ पाता है. अखाड़ाघाट के निवासी पंकज कुमार पर्ची कटाने के लिए मरीज से उलझ गये. वहीं कौशल्या देवी दवा लेने के लिए कतार में लगी थी. इसी बीच एक मरीज इमरजेंसी की बात कहते हुए दवा का पुर्जा काउंटर के अंदर दे दी. इसके बाद पहले से कतार में लगी महिला ने पुर्जा लेकर उसे फाड़ दिया. इसी बीत पर दोनों उलझ गयी. आंचल का कहना था कि उसका बच्चा इमरजेंसी में इलाज कराने आया है, जिसके बाद डॉक्टर ने दवा तुरंत खिलाने की बात कही हैं. हालांकि इस दौरान अन्य मरीज जो दवा लेने के लिए लाइन में लगे थे, उन्होंने भी विरोध जताना शुरू कर दिया. हालांकि गार्ड के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version