Loading election data...

अहियापुर में हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत

पेज तीन: अहियापुर में हॉस्टल में तीसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:44 PM
an image

सोमवार को घर से हाॅस्टल आया था छात्र

हॉस्टल संचालक स्कूल से फरार

संवाददाता मुजफ्फरपुर

अहियापुर थाना के मेडिकल फोरलेन के पास एक निजी स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बच्चे का शव फंदे से लटका हुआ था. मृत छात्र की पहचान सीतामढ़ी के महिंदवारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया निवासी 12 वर्षीय सत्यम कुमार के रूप में की गयी. बच्चे की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी हॉस्टल पहुंचे. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर टाउन डीएसपी दो विनीता सिन्हा और अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद हॉस्टल संचालक स्कूल से फरार हो गये. इधर, परिजन का आरोप है कि मृत बच्चे को स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के लोग हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. उसकी हमेशा पिटाई करते थे जिससे आहत होकर बच्चा करीब चार दिन पहले स्कूल से घर चला आया था. वहां अपनी मां से स्कूल नहीं जाने की जिद कर रहा था. हालांकि, परिजन बच्चे को समझा-बुझाकर सोमवार को स्कूल पहुंचा दिये. इसके दो घंटे के बाद परिजनों को बच्चे की मौत की सूचना मिली. मौत की सूचना मिलने के बाद चीख पुकार मच गयी. परिजन कहने लगे कि बच्चे की बात पर अमल किये होते तो उसकी जान नहीं जाती. पूरे मामले में एसडीपीओ टाउन दो विनीता सिन्हा ने बताया कि मृत बच्चा सोमवार को ही घर से आया था. उसकी दो घंटे बाद उसकी मौत की सूचना मिली. स्कूल के संचालक एवं अन्य स्कूल छोड़कर फरार हैं. परिजन के बयान पर एफआइआर की जायेगी.

हॉस्टल के अन्य बच्चों को भी परिजन ले गये घर:-

12 साल के सत्यम के संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद हॉस्टल में रह रहे अन्य बच्चे के परिजन भी देर रात तक हॉस्टल पहुंचे. वहां से सभी अपने बच्चे को ले जाने की कवायद में लगे हुए थे. कई परिजन अपने बच्चे को घर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version