20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक पोर्टल पर अपडेट करना होगा नामांकन का डाटा, छूटे तो होंगे वंचित

एक जुलाई से स्नातक के नए सत्र की कक्षायें शुरू हो जाएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन जारी है. पहली मेधा सूची के आधार पर 15 जून तक नामांकन की तिथि तय की है. कॉलेजों को पहले ही निर्देश दिया गया था कि वे नामांकन के साथ ही प्रतिदिन विद्यार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपडेट करते जाएं, लेकिन इसके बाद भी कॉलेजों की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है. कॉलेजों की ओर से डाटा अपडेट नहीं करने से नामांकन की मूल स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है. विवि की कोशिश है कि इस महीने हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए. ऐसे में 15 के बाद शीघ्र ही दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. अबतक विवि के पोर्टल पर 90 कॉलेजों ने 25,856 विद्यार्थियों का नामांकन पोर्टल पर अपडेट किया गया है. विवि ने नामांकन की मंद गति को देखते हुए कॉलेजों को स्पष्ट कहा है कि यदि पहली सूची में आवंटित कॉलेजों में विद्यार्थी नामांकन नहीं कराते हैं तो उन्हें आगे मौका नहीं दिया जाएगा. इस वर्ष ऑनस्पॉट नामांकन नहीं लिया जाएगा. ऐसे में दो दिनों की शेष अवधि में विद्यार्थियों का नामांकन लेते हुए डाटा पोर्टल पर अपडेट कर दें. इसबार 122 कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है. गुरुवार तक कला में 19 हजार 797, वाणिज्य में 1324 व साइंस में 4735 छात्र-छात्राओं का नामांकन पोर्टल पर अपडेट किया गया है. आवंटित कॉलेज बदलने का अनुरोध लेकर पहुंच रहे विद्यार्थी विवि ने विद्यार्थियों की ओर से दिए गए विकल्प में से ही उन्हें कॉलेज आवंटित किया है.अब विद्यार्थी और उनके अभिभावक विवि में कॉलेज का विकल्प बदलने का अनुरोध लेकर पहुंच रहे हैं. विवि की ओर से उन्हें स्पष्ट कहा गया है कि एडिट का विकल्प पहले दिया जा चुका है. ऐसे में अब आवंटित कॉलेज में ही उन्हें नामांकन लेना होगा. यदि विद्यार्थी इसबार नामांकन नहीं लेते हैं तो आगे उनका दावा मान्य नहीं होगा. छोटी समस्याओं को कॉलेज स्तर पर निपटाएं प्राचार्य : मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों का आवेदन विवि को भेज देने पर आपत्ति जतायी है.सभी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे एक-एक कर विद्यार्थियों का आवेदन विवि को न भेजें. अपने ही स्तर पर छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करें. यदि विद्यार्थी की परेशानी हो तो विवि से बात कर कॉलेज के स्तर से ही उनका आवेदन भेजें. भीषण गर्मी के बीच बेतिया, बगहा, सीतामढ़ी व अन्य जिलों से पहुंचने वाले विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें