मुजफ्फरपुर में ठंड के चलते आठवीं तक की कक्षाएं बंद

मुजफ्फरपुर में ठंड के चलते आठवीं तक की कक्षाएं बंद

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 1:20 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

जिला में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री- स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया है. कक्षा आठ से ऊपर तक की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगी. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा. डीएम की ओर से जारी पत्र में 6 से 11 जनवरी तक स्कूलों में पठन-पाठन पर रोक लगी है. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी थानाध्यक्षाें को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version