सरकारी सेवा से बेदाग सेवानिवृत हो जाना ही बहुत बड़ी उपलब्धि : आयुक्त

मुशहरी़ प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर स्थित जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी संयुक्त कृषि निदेशक शश्य राजन बालन की मंगलवार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यालय में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:38 AM

मुशहरी़ प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर स्थित जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी संयुक्त कृषि निदेशक शश्य राजन बालन की मंगलवार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर कार्यालय में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने अंगवस्त्र और शॉल ओढ़ाकर जिला कृषि पदाधिकारी को सम्मानित किया. इससे पूर्व अन्य पदाधिकारियों ने आयुक्त गोपाल मीणा और राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विकास दास को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. आयुक्त गोपाल मीणा ने कहा कि सरकारी सेवा से बेदाग सेवानिवृत हो जाना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. आज इतने बिचौलिये से लेकर झूठी शिकायत कर परेशान करने वाले हैं. उस परिस्थिति में जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक और बेदाग होकर कार्यकाल पूरा कर लिया है. हम इसके लिए इनको बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे मधेपुरा के डीएम थे तो वहां भी राजन बालन उनके साथ काम कर चुके हैं. कृषि के साथ इससे जुड़ी कविता लिखने में इनके रुचि रही है. ये कविता के शौकीन रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका लगाव शिक्षा और कृषि विभाग में ज्यादा है. जहां जाते हैं, उनको पढ़ाना अच्छा लगता है. कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक विनोद कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुनील शुक्ला ने किया. मौके पर सत्यप्रकाश, प्रधान सहायक गणेश बहादुर, प्रगतिशील किसान नीरज नयन, सुनील शुक्ला सहित दर्जनों कर्मचारी और किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version