आरडीएस कॉलेज में पोखर की सफाई की, लिया स्वच्छता का संकल्प
नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अभियान चलाया गया
मुजफ्फरपुर. नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अभियान चलाया गया. यह स्वच्छ भारत मिशन-नया संकल्प के तहत 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसका उद्देश्य स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में समाहित करना है. महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने और स्वच्छ भारत मिशन के 10वें वर्ष के उपलक्ष्य में इसे आयोजित किया जा रहा है. अभियान में स्वतंत्रता सेनानी नन्नू लाल युवा मंडल ने रामदयालु सिंह महाविद्यालय में पोखर की साफ-सफाई की. कार्यक्रम को सफल बनाने में कई सदस्यों का योगदान रहा. जिनमें सचिव कृष्णा, चंदन, राहुल दास, आकाश, प्रिंस, रागिनी, खुशी, एंजल, पूजा, हिमांशु व सुधांशु, नितेश, पुरुषोत्तम अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है