जीविका दीदियों के कार्य से बेहतर हुई सफाई व्यवस्था

सदर अस्पताल में जीविका दीदी साफ सफाई व वस्त्र धुलाई कार्य काे संभाल रही है. अब इसका असर दिखने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:15 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में जीविका दीदी साफ सफाई व वस्त्र धुलाई कार्य काे संभाल रही है. अब इसका असर दिखने लगा है. वार्ड में भर्ती मरीज भी इनकी सफाई व्यवस्था से संत्ष्ट दिख रहे हैं. अस्पताल के बाहर हो या ओपीडी व एमसीएच या जनरल वार्ड, सभी जगहों पर सफाई व्यवस्था बेहतर दिख रही है. मरीज के बेड का चादर से लेकर उनके सफाई का भी बेहर ख्याल जीविका दीदी रख रही हैं. 13 फरवरी को राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जीविका के बीच अनुबंध के तहत बिहार के 38 जिलों में सदर, जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में वस्त्र की धुलाई एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य जीविका को सौंपा गया था. इस कार्य का सुचारू रूप से सफल संचालन हेतु संकुल संघ द्वारा 42 जीविका दीदियों को अस्पताल की साफ-सफाई हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है. तीन शिफ्ट में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर दो बजे से रात्रि नौ बजे तक और रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक कार्य कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version