एमआइटी स्टूडेंट्स के लिए होगी क्लिंब प्रतियोगिता, लीडरशिप और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक मुद्दे, रोजगार, समावेशिता और सीखने का माहौल आदि विषयों पर तैयार करना होगा प्रोजेक्ट

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:50 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी मुजफ्फरपुर एलुमनाइ एसोसिएशन इंटरनेशनल (मिटमाइ) की ओर से कॉलेज में नेतृत्व, नवाचार और सुधार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्लिंब प्रतियोगिता (कैंपस लीडरशिप एंड इनोवेशन मोटिवेशन मूवमेंट फॉर बेटरमेंट) की शुरुआत की जा रही है. यह प्रतियोगिता छात्रों और शिक्षकों को साथ लाकर कैंपस को अधिक समृद्ध, स्थायी और समावेशी बनाने के लिए प्रेरित करेगी. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने, उन्हें अपने कॉलेज और समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर प्रदान करना है. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक टीम में में कम से कम एक छात्रा होनी चाहिए. साथ ही अलग-अलग बैच या शाखाओं के छात्र भी शामिल हों. प्रत्येक टीम के मार्गदर्शन के लिए एक-एक शिक्षक भी रहेंगे. कैंपस और समाज में स्थायी सुधार के लिए आइडियाज पर काम करना होगा. सुझाए गए क्षेत्र जैसे- पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक मुद्दे, रोजगार, समावेशिता और सीखने का माहौल आदि विषय हो सकते हैं. प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तय की गयी है. वहीं प्रारंभिक स्तर पर 7 सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया जाएगा. इन्हें अपने प्रोजेक्ट को 5-6 महीनों के भीतर पूरा करना होगा. परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2024 को की जाएगी. प्रत्येक माह के अंत में चयनित टीम को प्रगति रिपोर्ट जमा करनी होगी. मार्च 2025 में मिडवे प्रेजेंटेशन होगा. साथ ही जून 2025 तक प्रोजेक्ट पूरा कर फाइनल प्रेजेंटेशन देना होगा. प्रतियोगिता में छात्रों के लिए नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र, मेडल और उद्योग से संपर्क करने के अवसर मिलेगा. शिक्षकों के लिए भी नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र और भविष्य के मिटमाइ के कार्यक्रमों में भाग लेने की पात्रता दी जाएगी. यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के कौशल को निखारने का अवसर देगी, बल्कि एमआइटी कैंपस को एक बेहतर और प्रगतिशील स्थान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान भी देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version