मुजफ्फरपुर. नयी दिल्ली व आनंद विहार के लिए चल रही क्लोन व स्पेशल गाड़ियां वापसी में घंटों विलंब हो रहीं हैं. हाल में मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र होते हुए आनंद विहार के लिए शुरू की गयी गाड़ी 05220 क्लोन स्पेशल शुक्रवार को 12 घंटे की देरी से दोपहर के करीब एक बजे जंक्शन पहुंची. वहीं, आनंद विहार के लिए माेतिहारी रूट से चल रही 05284 क्लोन स्पेशल 9 घंटे से अधिक की देरी से दोपहर के दो बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेस हुई. दूसरी ओर नयी दिल्ली से दरभंगा तक चलने वाली गाड़ी 02570 क्लोन स्पेशल साढ़े तीन घंटे लेट पहुंची. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रैक के लेट होने से अप गाड़ियों को लगातार री-शिड्यूल किया जा रहा है. शुक्रवार को 05219 को छह घंटे री-शिड्यूल की गयी. इसके कारण दोपहर की बजाय गाड़ी आनंद विहार के लिए रात में खुली. रेलमदद से लेकर हेल्पलाइन नंबर पर क्लोन के देरी होने को लेकर लगातार यात्री शिकायत दर्ज करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है