क्लोन स्पेशल ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पहुंचीं

क्लोन स्पेशल ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पहुंचीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:57 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

नयी दिल्ली व आनंद विहार से आने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनें दस घंटे से अधिक लेट हो रही है. गुरुवार को 05220 आनंद विहार से चल रही 13 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. 05284 ट्रेन 11 घंटे लेट मुजफ्फरपुर आयी. इसके साथ ही नयी दिल्ली से बरौनी चलने वाली 02564 क्लोन स्पेशल देर शाम छह घंटे की देरी से व नयी दिल्ली-दरभंगा 02570 क्लोन 11 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची. ऐसे में यात्री परेशान हुए. —–

प्लेटफॉर्म सात व आठ को ढाल कर दुरुस्त करने का काम शुरू

प्लेटफॉर्म 7 व 8 को दुरुस्त करने के लिए ढलाई का काम किया जा रहा है. इसके बाद यहां यात्री सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरा किया जायेगा, ताकि ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हाे. बता दें कि फिलहाल दोनों प्लेटफॉर्म से परिचालन बंद है. वहीं मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर गुमटी पर ट्रैक मेंटनेंस को लेकर छह घंटे तक बंद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version