क्लोन स्पेशल का पावर फेल, एक घंटे 20 मिनट जंक्शन पर रुकी ट्रेन
नयी दिल्ली से बरौनी जाने वाली गाड़ी संख्या-02564 का पावर मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर फेल हो गया.
मुजफ्फरपुर. नयी दिल्ली से बरौनी जाने वाली गाड़ी संख्या-02564 का पावर मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर फेल हो गया. नियमित चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 2.24 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. उसके बाद ट्रेन खुलने के दौरान इंजन में खराबी आयी. चालक की ओर से इसकी सूचना कंट्रोल के साथ रेलवे प्रबंधन को दी गयी जिसके बाद दूसरा पावर ला कर इंजन में जोड़ा गया. करीब एक घंटे 20 मिनट गाड़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर रुकी रही. पावर बदलने के बाद 3.46 बजे गाड़ी बरौनी के लिये रवाना हुई. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है