कपड़ा दुकानदार से हुई लाखों की ठगी, आरोपी धराया
अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल गेट नंबर 1 के पास एक कपड़ा दुकानदार के साथ एक बड़े फ्रॉड का मामला सामने आया है.
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल गेट नंबर 1 के पास एक कपड़ा दुकानदार के साथ एक बड़े फ्रॉड का मामला सामने आया है. दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले कई महीनों से उनके खाते में पैसे नहीं आ रहे थे, जबकि ग्राहकों द्वारा लगातार डिजिटल भुगतान नियमित रूप से हो रहा था. पीड़ित दुकानदार मोहम्म्द हलीम ने अहियापुर थाना में लिखित आवदेन दिया है जिसमे उसने पुलिस को बताया है कि पिछले तीन महीने पहले एक ऑनलाइन पेमेंट बॉक्स दुकान पर लगाया था. बॉक्स में ऑनलाइन पेमेंट कंपनी के स्टाफ द्वारा उस बॉक्स में अपने अकाउंट अटैच कर दिया गया. जिस से उसके अकाउंट में पैसे नहीं जा रहे थे. जब सोमवार की दोपहर शातिर ऑनलाइन पेमेंट बॉक्स चेंज करने आया तो दुकानदार ने उसे पकड़ कर अहियापुर पुलिस को सौंप दिया है. इधर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि 112 पुलिस द्वारा दो युवकों को थाने लाया गया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है