वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में गुरुवार को बादलों की मेहरबानी हुई. सुबह से ही शुरू हुई बारिश ने पूरे दिन शहर को तर-बतर किया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई. लगातार तेज धूप और उमस से बेहाल लोगों के चेहरे पर बारिश ने मुस्कान ला दी थी. आसमान में काले घने बादलों के साथ दिन-भर रिमझिम बारिश से मौसम काे बदल दिया. बीते कई दिनों से गर्मी से झुलस रहे लोगों को बारिश से काफी हद तक राहत मिली. सुबह से शाम तक कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा. दिन-भर चली ठंडी हवा से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 24 घंटे में 23 एमएम बारिश दर्ज की गयी. वहीं 16.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पुरवा हवा चली. घने बादलों के कारण शाम के 4 बजे से ही सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गयी. वहीं बाजार से लेकर मेन रोड पर गाड़ियों की लाइट जल गयी. दिन व रात के तापमान में तीन डिग्री का अंतर लगातार हो रही बारिश के साथ ही दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री का ही अंतर रहा. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 3 डिग्री पारा नीचे लुढ़का है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 सितंबर तक आसमान में बादल के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है