नेहरू युवा केंद्र में कलस्टर मीट, खेल में दिखाये हुनर

नेहरू युवा केंद्र में कलस्टर मीट, खेल में दिखाये हुनर

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:37 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

नेहरू युवा केंद्र द्वारा रामदयालु सिंह महाविद्यालय में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद स्पर्धा का समापन हुआ. इसमें रिले रेस, बैडमिंटन, कबड्डी व फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया गया. मुशहरी क्लस्टर अंतर्गत कुढ़नी एवं मड़वन के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. रिले रेस (4×100 मीटर) पुरुष वर्ग में अंजन कुमार और उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शिवम व उनकी टीम दूसरे स्थान पर रही.

संजीत की टीम को तीसरा स्थान

संजीत कुमार व उनकी टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया. महिला वर्ग में दुर्गा की टीम अव्वल रही. बैडमिंटन पुरुष वर्ग में केशव प्रसाद सोनी विजेता व केशव कुमार उपविजेता बने. बैडमिंटन महिला वर्ग में लक्ष्मी विजेता व अंशु उपविजेता बनी. कबड्डी महिला वर्ग में चैलेंजर्स कबड्डी टीम ने जीत दर्ज की, जबकि जस्टिस लीग महिला कबड्डी टीम उपविजेता रही. पुरुष फुटबॉल में मिर्ज़ा टू फुटबॉल टीम विजेता बनी और फुटबॉल टीम हनुमान वैरियर्स उपविजेता रही. समापन समारोह में समूह विजेताओं को खेल किट, मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र व एकल वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफी प्रमाण पत्र दिया गया. पुरस्कार वितरण आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य अनीता सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक के रूप में करुणेश कुमार, मजिस्ट्रेट राहुल कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में चंदन, अजीत, मो ताहिर की अहम भूमिका रही. सभी विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version