मुजफ्फरपुर
. बोचहां के सर्फुद्दीनपुर की जीविका दीदियों की सुजनी कला देख सीएम मुग्ध रह गये. उन्होंने दीदियों की कला को सराहा. सुजनी कला के स्टॉल फ्रेम करायी गयी कई सुजनी कला की पेंटिंग और तकिया का खोल की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. स्टॉल इंचार्ज गुड़िया कुमारी ने बताया कि सुजनी कला से दीदियां महीने में 56 लाख कमा रही हैं. इस कला से 567 दीदियां जुड़ी हुई है.दीदियों ने कहा-अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जा रही सुजनी पेंटिंग
प्रत्येक दीदी हर महीने दस हजार की औसत कमायी कर रही हैं. पहले सुजनी पेटिंग की मांग बिहार में ही थी, लेकिन अब मुंबई और दिल्ली के अलावा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया भी उनकी पेटिंग जा रही है. जीविका दीदी किरण चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने 2010 में सुजनी पेटिंग की शुरुआत की थी. जीविका की ओर से हमलोगों को चार लाख 25 हजार फंड भी मिला था. अब हमारी पेटिंग देश-विदेश में अपनी पहचान बना रही है. सीएम ने दीदियों को ऐसे ही काम कर निरंतर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है