नये साल पर सीएम ने मुजफ्फरपुर को दिया बड़ा तोहफा : सुरेश
नये साल पर सीएम ने मुजफ्फरपुर को दिया बड़ा तोहफा : सुरेश
मुजफ्फरपुर.
पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा जिले में 451 करोड़ रुपये देने का स्वागत करते हुए कहा कि जब हम मुख्यमंत्री जी के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री थे तो शहीद बैकुंठ शुक्ला के नाम पर मुजफ्फरपुर बैरिया बस पड़ाव का निर्माण कराये. दाउदपुर कोठी में अटल कला भवन बनाने, गोबरसही रेलवे गुमटी, ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड रेलवे गुमटी, रामदयालु रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने का सुझाव दिया था.सीएम मुजफ्फरपुर को मेरे मंत्रित्वकाल से ही ध्यान देते रहे हैं. देश के पूर्व प्रधान मंत्री को सम्मान देते हुए 45 करोड़ की लागत से अटल कला भवन का निर्माण कराने का निर्णय बहुत बड़ी बात है.पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के जन्म दिन पर मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा पर आए और विकास योजनाओं की सौगात दी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और सीएम नीतीश कुमार का छात्र जीवन से ही घनिष्ठ संबंध था. इसका गवाह मुजफ्फरपुर जिला का प्रगति यात्रा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है