एआइ तकनीक से मशरूम उत्पादन देख खुश हुए सीएम
एआइ तकनीक से मशरूम उत्पादन देख खुश हुए सीएम
सीएम ने कहा-जीविका दीदियां अब निरंतर आगे बढ़ रहीं
मुजफ्फरपुर.
बिंदा गांव में पंचायत और जीविका भवन का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम ने जीविका दीदियों के स्टॉल को भी देखा. यहां जीविका दीदियों का एआइ तकनीक से मशरूम उत्पादन का मॉडल देख सीएम नीतीश कुमार ने प्रसन्नता जतायी. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां अब निरंतर आगे बढ़ रही हैं. इससे जिला ही नहीं, राज्य का भी विकास होगा. मशरूम का मॉडल खबड़ा की जीविका दीदियों ने तैयार किया था. संगम जीविका के मॉडल इंचार्ज मीना कुमारी ने सीएम को बताया कि सब कुछ एआइ तकनीक पर आधारित है.मोबाइल से ही इसका मशरूम हट का तापमान बढ़ाया जाता है और इसमें लगा एसी भी कंट्रोल होता है. उन्होंने बताया कि खबड़ा में फिलहाल एक क्लस्टर है, जिसमें दस मशरूम हट है. एक हट से रोज 29 किलो मशरूम का उत्पादन हो रहा है. इसके अलावा रोहुआ, पटियासा, सरफुद्दीनपुर, नवादा, मुशहरी, घरवारा और कफेन में भी मशरूम क्लस्टर बनाया जा रहा है. बहुत जल्द वहां से उत्पादन भी शुरू होगा. मशरूम उत्पादन से 110 जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं. जीविका को तकनीकी सपोर्ट कर रहे यक्ष ग्रेवेटी एग्रो एंड एनर्जी के आशुतोष मंगलम ने कहा कि एआइ तकनीक पर आधारित मशरूम क्लस्टर में सेंसर लगा हुआ है. इससे रियल टाइम मॉनीटरिंग भी होता है. कितने घंटे तक एसी चलना है और कितना तापमान पर छोड़ देना है, सब कुछ खुद मैनेज होता है. इस तकनीक से मशरूम का उत्पादन बढ़ गया है. जीविका दीदियां भी अब मशरूम कलस्टर से जुड़ रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है