मुजफ्फरपुर में 30 करोड़ का वृहद आश्रय गृह तैयार, CM नीतीश इस दिन करेंगे उद्घाटन
Cm nitish kumar to inaugurate 30 cr shelter home: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड स्थित नरौली क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वृहद आश्रय गृह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड स्थित नरौली क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वृहद आश्रय गृह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. CM नीतीश कुमार 27 दिसंबर को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे. यह आश्रय गृह तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के जरूरतमंद बच्चों को लाभ पहुंचाएगा.
आश्रय गृह की खासियत
इस वृहद आश्रय गृह में बालक गृह और बालिका गृह दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं. यह सुविधा मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि तिरहुत प्रमंडल के अन्य जिलों के बच्चों को भी उपलब्ध होगी. आश्रय गृह में अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों के लिए विशेष आवास की व्यवस्था की गई है. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए परिसर में सोलर लाइट की सुविधा भी जोड़ी गई है.
बालिका गृह कांड के बाद नई पहल
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद राज्य सरकार ने आश्रय स्थलों की सुरक्षा और बच्चों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नई योजनाएं शुरू कीं. तीन साल पहले समाज कल्याण विभाग ने वृहद आश्रय गृह के निर्माण का निर्णय लिया था. इस योजना के तहत विभाग द्वारा संचालित सभी छोटे आश्रय गृह अब वृहद आश्रय गृह में शामिल किए जाएंगे, जिससे संचालन और निगरानी अधिक प्रभावी होगी.
12 जिलों में बनेंगे वृहद आश्रय गृह
बिहार सरकार ने 12 जिलों में वृहद आश्रय गृह बनाने का फैसला किया है. इनमें मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्णिया, पटना, सीवान, वैशाली, गोपालगंज, बक्सर, गया, भागलपुर, भोजपुर, शिवहर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. मुजफ्फरपुर का वृहद आश्रय गृह इस परियोजना का हिस्सा है, जिसे पहले चरण में पूरा किया गया है.
ये भी पढ़े: सुल्तानगंज में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक की हालत गंभीर
प्रगति यात्रा के दौरान अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास
CM नीतीश कुमार इस उद्घाटन के साथ राज्य की अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. उनकी प्रगति यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और नए विकास कार्यों को गति देना है.
ये भी पढ़े: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा के इस मंत्री पर किया पलटवार, कह दी ये बड़ी बात