कल आयेंगे सीएम नीतीश कुमार, मिलेगा नया साल का सौगात

कल आयेंगे सीएम नीतीश कुमार, मिलेगा नया साल का सौगात

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:21 AM

मुसहरी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के संशोधित कार्यक्रम के तहत रविवार को मुसहरी के नरौली पंचायत आयेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर – शोर से चल रही है. मुख्यमंत्री का बृहद आश्रय से विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्यारंभ का कार्यक्रम निर्धारित है. करीब 500 करोड़ की योजना की सौगात नये साल में जिलेवासियों को देंगे. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम, डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ नरौली का भ्रमण किया.मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राप गेट, बैरिकेडिंग, वाहनों का मूवमेंट एवं पार्किंग की व्यवस्था, दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति व पंचायत सरकार भवन एवं बृहद आश्रय गृह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की.

ये थे मौजूद

आयुक्त ने नरौली स्थित पंचायत सरकार भवन तथा उसके परिसर स्थित जीविका भवन, मनरेगा पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, आरटीपीएस काउंटर आदि की तैयारी एवं गतिविधि की जानकारी प्राप्त की. शहर के अन्य स्थलों का भी भ्रमण कर आवश्यक तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही समाहरणालय सभागार में होनेवाली समीक्षा बैठक की तैयारी के बारे में भी पूछताछ की.पंचायत सरकार भवन में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना पार्ट वन एवं पार्ट टू का उल्लेख किया गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के महान वचन के रूप में उल्लिखित सात पाप कर्म व उनके महान विचारों एवं कथनों को उद्धृत किया गया है. पंचायत प्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मियों के कक्ष को भी स्पष्ट किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की मौलिक गतिविधियों को बहुत ही सुंदर एवं सुव्यवस्थित रूप में चित्रित किया गया है.मौके पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम मनोज कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, डीएसपी पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह, बीडीओ चन्दन कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला सहित बोचहां बीडीओ, मुरौल बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

मधौल से बखरी होते हुए दरभंगा रोड तक रिंग रोड

मधौल से बखरी होते हुए दरभंगा रोड तक रिंग रोड का निर्माण किया जाना है. इसकी मंजूरी मिल चुकी है. सीएम इस सड़क का मौके पर जा कर मुआयना करेंगे. इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. इसके अलावा 45 लाख की लागत से बनने वाली ऑडिटोरियम का शिलान्यास होगा. इसे कांटी अंचल के दाउदपुर कौठी में बनाया जा रहा है. इसमें दो हजार से अधिक लोगों को बैठने की व्यवस्था होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version