CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ को बीच में छोड़कर आज एक बार फिर से दिल्ली निकलने वाले हैं. ऐसे तो सीएम का यह दिल्ली दौरा व्यक्तिगत है. यहां वे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और अपना रूटीन हेल्थ चेकअप करवाकर वापस लौट आएंगे. लेकिन, सीएम नीतीश का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार की राजनीतिक हलचल तेज है. सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार तेज है. कई तरह की चर्चाएं हैं.
एनडीए के नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर फैसला पहले हो चुका था, फिर शाह ने संसदीय बोर्ड में फैसला लेने का नया स्टैंड ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार दिल्ली में एनडीए के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके पीछे की वजह बिहार की राजनीति में चल रही सियासी हलचलों को विराम देना भी हो सकता है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीएम नीतीश बड़ा फैसला ले सकते हैं.
बिहार राजनीति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीएम की प्रगति यात्रा को किया गया स्थगित
27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली में होने वाली प्रगति यात्रा को स्थगित कर दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसे लेकर सीएम की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. बता दें कि सीएम की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में पूरी तैयारी हो गई थी. यहां तक कि शहर के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया था. कई रास्तों को बंद भी कर दिया गया था. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन देर रात में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद अचानक यात्रा में बदलाव का निर्णय लिया गया.