मुख्यमंत्री नीतीश ने तीन आरओबी निर्माण को दी मंजूरी, मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) योजनाओं का निरीक्षण किया और निर्माण को हरी झंडी दे दी.

By Anshuman Parashar | January 5, 2025 11:16 PM
an image

CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) योजनाओं का निरीक्षण किया और निर्माण को हरी झंडी दे दी. रामदयालु नगर, गोबरसही और ब्रह्मपुरा में बनने वाले तीन ROB से शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा.

रामदयालु नगर आरओबी: दो हिस्सों में बंटेगा ब्रिज

निरीक्षण की शुरुआत रामदयालु नगर रेलवे गुमटी पर प्रस्तावित आरओबी से हुई. सीएम ने इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तैयार योजनाओं का विस्तार से अवलोकन किया. रामदयालु नगर आरओबी गुमटी से 40 मीटर पहले दो हिस्सों में बंटेगा. एक लेन समस्तीपुर रोड से जुड़ेगी, जबकि दूसरी लेन भिखनपुरा मोड़ के पास उतरेगी.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गोबरसही आरओबी: तीन दिशाओं में होगा रैंप

गोबरसही रेलवे गुमटी पर बनने वाले आरओबी का रैंप तीन दिशाओं में होगा. पावर हाउस चौक से शुरू होकर यह रामदयालु नगर और भगवानपुर की ओर निकलेगा. फ्लाईओवर की लंबाई को ध्यान में रखते हुए गोबरसही चौक के दोनों ओर 240-240 मीटर का पुल तैयार किया जाएगा. ब्रह्मपुरा में संजय सिनेमा रोड पर प्रस्तावित आरओबी रेलवे गुमटी के कारण लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा दिलाएगा.

ये भी पढ़े: दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर iPhone और 50,000 रुपए की लूट, मचा हड़कंप

CM ने निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का दिया निर्देश

CM नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी कागजी प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए, ताकि आम जनता को इन परियोजनाओं का लाभ शीघ्र मिल सके. तीनों ROB के बनने से शहर में अनावश्यक जाम से मुक्ति और यातायात सुगमता सुनिश्चित होगी.

Exit mobile version