CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल के आसपास आश्रय गृह, हेलीपैड सहित पंचायत भवन तक सड़क की दोनों ओर बांस-बल्ले से घेर दिया गया है, ताकि वाहनों को आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं हो. आम आदमी बांस बल्ले के बाहर से मुख्यमंत्री को देख सकेंगे. नीतीश कुमार के आने से स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री की इस यात्रा से मुजफ्फरपुर के लोगों को काफी उम्मीद है. क्योंकि सीएम नीतीश अपनी यात्रा के दौरान जिन इलाकों से गुजर रहे हैं वहां भर-भर के सौगात दे रहे हैं.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ते की नजर
मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते के अधिकारियों ने गुरुवार शाम से ही क्षेत्र को घेरे में ले लिया है. चप्पे-चप्पे की मेटल डिटेक्टर से जांच की. साथ ही डीएम एवं एसएसपी ने भी अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था को जांचा-परखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन परिसर में सभी विभागों सहित जीविका, उद्योग, आंगनबाड़ी केंद्रों के स्टॉल लगाए गए हैं.
बिहार की खबरों के लिए क्लिक करें
क्या-क्या विकास के काम हुए
सरकारी कर्मियों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा पार्क, स्वास्थ्य विभाग का भवन आवास बनाया गया है. ग्रामीणों के लिए पंचायत सरकार भवन में ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र, डाकघर सहित पुस्तकालय की सुविधा दी गयी है. पंचायत सरकार भवन की लागत एक करोड़ 28 लाख, मनरेगा पार्क की लागत 13 लाख, आंगनबाड़ी केंद्र पर लागत साढ़े 10 लाख, जीविका भवन पर लागत 12 लाख, डब्लूपीओ की लागत सात लाख, चहारदीवारी का निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish Pragati Yatra: सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा फेज-2 गोपालगंज से होगी शुरू, शेड्यूल हुआ जारी