CM Nitish मुजफ्फरपुर को देंगे बड़ी सौगात, जीविका भवन का करेंगे उद्घाटन
CM Nitish kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
CM Nitish kumar Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुशहरी के नरौली पंचायत पहुंचेंगे. वे यहां जीविका दीदियों की ओर से लगाए गएं 11 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और उसके बारे में दीदियों से जानकारी लेंगे. सीएम के पहले वाले कार्यक्रम में जीविका ने आठ स्टॉल तय किया था, लेकिन प्रगति यात्रा का कार्यक्रम में बदलाव के बाद जीविका ने तीन स्टॉल बढ़ाया है, जिसमें दीदी अधिकार केंद्र, दीदी की रसोई और मत्स्य पालन को जोड़ा गया है. सभी स्टॉल पर जीविका दीदियों का चयन किया गया है. वे सीएम को उस स्टॉल के बारे में बताएंगी.
सीएम करेंगे जीविका भवन का उद्घाटन
नरौली में सीएम जीविका भवन का भी उद्घाटन करेंगे. इस भवन में हॉल, ऑफिस और शौचालय का निर्माण किया गया है. सीएम के उद्घाटन के बाद यह भवन जीविका के हवाले हो जाएगा. इसके बाद सीएम जीविका के समर्पण इकाई द्वारा बीज प्रसंस्करण इकाई को भी देखेंगे. इस पंचायत में जीविका द्वारा संचालित 100 दुकानों को सजाया गया है. जिसे भ्रमण के क्रम में सीएम देखेंगे. जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उनकी परेशानियां और सुझाव भी सुनेंगे. इसके लिए नरौली पंचायत की जीविका दीदियों ने तैयारी कर ली है. सीएम के आगमन को लेकर यहां जीविका दीदियों द्वारा संचालित सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
450 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे सौगात
सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान मुजफ्फरपुर जिले को करीब 450 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद वह सबसे पहले नरौली में जाएंगे, वहां वृहद आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करेंगे. हालांकि पहले यह यात्रा 27 दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका कार्यक्रम तत्काल रद्द कर दिया गया था. जिले में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Weather: ठंडी हवाओं ने बिगाड़ा लोगों का हाल, धूप भी नदारद, जानिए आज का मौसम अपडेट