कटरा, सरैया, बंदरा, मड़वन व मुरौल में सबसे कम बना सीएम आवास

कटरा, सरैया, बंदरा, मड़वन व मुरौल में सबसे कम बना सीएम आवास

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:53 PM

मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले के पांच प्रखंड की स्थिति ठीक नहीं है. इसमें कटरा, सरैया, बंदरा, मड़वन व मुरौल शामिल है. योजना के समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि जिला में चालू वित्तीय वर्ष में 6940 आवास का निर्माण किया जाना है. इसमें से 6765 की स्वीकृति मिल गयी है.जिसमें सिर्फ 751 आवास का निर्माण हुआ है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस पर नाराजगी जताई है.15 दिनों के अंदर लक्ष्य के अनुसार आवास पूर्ण करने के लिए संबंधित बीडीओ को निर्देश देने को कहा है. वही दस आवास से कम निर्माण वाले प्रखंड के बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई करने की बात कही है. वही एईएस प्रभावित प्रखंड में आवास निर्माण की समीक्षा में कांटी में 9, मोतीपुर में 5, मीनापुर में एक, मुसहरी में 3, बोचहां में 2 आवास अपूर्ण है. यह सभी आवास को 15 दिन के अंदर पूरा करने को कहा है. मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ विधवा और दिव्यांगों को मिलेगा. इसके लिए सभी का पंजीकरण फार्म भरने की कवायद शुरू हो गई है. पंजीकरण के दौरान आवेदकों से शपथ-पत्र भरवाया जाएगा. इसमें इस बात का जिक्र होगा कि मैंने आवास योजना का पहले से लाभ नहीं लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version