30 करोड़ की लागत से बने वृहद आश्रय गृह व पंचायत सरकार भवन की सीएम देंगे सौगात

30 करोड़ की लागत से बने वृहद आश्रय गृह व पंचायत सरकार भवन की सीएम देंगे सौगात

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:07 AM

मुजफ्फरपुर.

मुशहरी के नरौली में 30 करोड़ की लागत से बने अनाथ एवं बेसहारा बालक एवं बालिका के लिए अलग-अलग आवासीय वृहद आश्रय गृह का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मॉडल पंचायत सरकार भवन के कामकाज की भी फीता काटकर शुभारंभ करेंगे. पंचायत सरकार भवन में जहां एक ओर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं पुस्तकालय की सुविधा बहाल की है तो दूसरी ओर परिसर में आरटीपीएस काउंटर बनाया गया है. जनहित में पंचायत के लोगों को सेवा के अधिकार के तहत अधिसूचित सेवाएं प्रदान की जाएगी़ साथ ही पंचायत सरकार भवन में ही पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मी का कार्यालय बनाया गया है. जहां से वे पंचायत स्तरीय कार्यों का संचालन करेंगे. मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने नरौली पहुंच कर तैयारी की जानकारी ली.

विभागों के लगेंगे स्टाॅल

इस अवसर पर परिसर में सरकार के विभिन्न विभागों का स्टाल लगाया जाएगा, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी़ पंचायत सरकार भवन में जहां एक ओर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं पुस्तकालय की सुविधा बहाल की है तो दूसरी ओर परिसर में आरटीपीएस काउंटर बनाया गया है जहां जनहित में पंचायत के लोगों को सेवा के अधिकार के तहत अधिसूचित सेवाएं प्रदान की जाएगी़ साथ ही पंचायत सरकार भवन में ही पंचायत प्रतिनिधि एवं कर्मी का कार्यालय बनाया गया है, जहां से वे पंचायत स्तरीय कार्यों का संचालन करेंगे.

सिलाई मशीन चला बच्चों को दी तालीम

डीएम एसएसपी ने पंचायत सरकार भवन से वृहद आश्रय गृह में आम लोगों से बातचीत की, हालचाल जाना. नरौली पंचायत के वार्ड नंबर 7 की जीविका दीदी उषा देवी ने सरकारी सहायता से सिलाई मशीन का प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर बाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरा करने एवं आर्थिक उन्नति हासिल करने की दास्तान सुनाई. डीएम के साथ अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, डीआरडीए डायरेक्टर अभिजीत चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक अनिसा मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version