नदी घाटों पर नाव व नाविकों का सीओ ने किया भौतिक सत्यापन
बागमती नदी से विस्थापित हुए बभनगामा पश्चिमी व बभनगामा पूर्वी गांव का सीओ गौतम कुमार सिंह ने मंगलवार को तटबंध के अंदर नाव परिचालन का निरीक्षण किया.
औराई. बागमती नदी से विस्थापित हुए बभनगामा पश्चिमी व बभनगामा पूर्वी गांव का सीओ गौतम कुमार सिंह ने सोमवार को राजस्व कर्मचारी व अंचल कर्मी विनय कुमार के साथ मंगलवार को तटबंध के अंदर विस्थापित परिवारों के आवागमन के लिए सरकारी स्तर पर नाव परिचालन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने नाव पर बैठकर आवागमन करने के साथ ही लोगों से पूछताछ की़ नाव पर लाल झंडा व मुफ्त सेवा शुल्क की भी जानकारी ली़ सीओ नाव परिचालन की सेवा से संतुष्ट हुए. वहीं स्थानीय लोगों की मांग पर बभनगामा पश्चिमी में आवाजाही के लिए लगी भीड़ को देखते हुए एक और नाव की तत्काल व्यवस्था की गयी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है