ट्रेन में टीटीई के ड्रेस में कोच अटेंडेंट यात्रियों को करते हैं गुमराह
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सामने आया मामला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रेनों में शराब से लेकर अन्य मादक पदार्थ की तस्करी में हाल के दिनों में कोच अटेंडेंट पकड़े गये हैं. अभी बेडरोल कर्मी के पास कोकीन मामले की छानबीन चल रही है. इसी बीच वर्दी को लेकर नयी शिकायत सामने आयी है. कोच के भीतर जो भी स्टाफ होते हैं. वे टीटीई के ड्रेस में यात्रियों को गुमराह करते हैं. गाड़ी संख्या-12557 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस में इस तरह का मामला सामने आया है. आइआरटीसीएसओ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जो टीटीई ग्रुप का एक प्लेटफॉर्म है इसी प्लेटफॉर्म से इस संदर्भ में ईसीआर के जीएम के साथ डीआरएम सोनुपर को टैग कर शिकायत की गयी है, जिसमें ट्रेन के भीतर टीटीई के ड्रेस में कई स्टाफ की तस्वीर को भी शेयर किया गया है. बताया जाता है कि कई गाड़ियों में कोच अटेंडेंट निजी तौर पर एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे हैं. वे सफेद शर्ट और गले में भारतीय रेल का फीता डाल कर पैसेंजर को गुमराह करते हैं. मामले में मंडल के अधिकारियों की ओर से छानबीन के लिये संज्ञान भी लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है