मुजफ्फरपुर. 02563 बरौनी से दिल्ली जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन मेगा ब्लॉक के कारण करीब 8 घंटे लेट मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन लेट होने से पहले से ही परेशान यात्री डिस्प्ले बोर्ड के अनुसार ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े थे. हालांकि ट्रेन जब प्लेटफॉर्म दो पर प्लेस हुई तो कोच का पोजिशन पूरी तरह से बदला हुआ था. प्लेटफॉर्म के डिस्प्ले बोर्ड पर बी-6 की जगह बी-1 कोच आकर लग गया. ऐसे में यात्री पूरी तरह से हैरत में पड़ गये. अपने-अपने कोच में चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी दौड़-भाग करनी पड़ी. इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. खास कर बुजुर्ग व बच्चों को अपने कोच तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस अव्यवस्था से नाराज कई यात्रियों ने रेलवे से शिकायत कर दी. मामले में यात्री अभिषेक पाठक ने रेल मंत्रालय तक को वीडियो क्लिप के साथ यात्रियों को परेशानी के बारे में जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है