नाबालिग छात्रा को लेकर कोचिंग संचालक फरार
नाबालिग छात्रा को लेकर कोचिंग संचालक फरार
प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के बोचहां स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गयी 10वीं की छात्रा मंगलवार से गायब है. इसको लेकर छात्रा के परिजन ने बुधवार को थाना में लिखित शिकायत दी है, जिसमें कोचिंग संचालक विपिन कुमार व उसके भाई सचिन कुमार पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया है. छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 10वीं की छात्रा है. मंगलवार को बोचहां में यूको बैंक के सामने स्थित कोचिंग में पढ़ने गयी थी. देर शाम तक नहीं लौटी. इसके बाद कोचिंग में पहुंचकर संचालक विपिन कुमार से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. उसे शक है कि कोचिंग संचालक विपिन और उनके भाई सचिन कुमार ने मिलकर छात्रा का बुरी नीयत से अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने लिखित शिकायत की है, जिसमें कोचिंग संचालक पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है