कॉकरोच ने किया परेशान, पूरी रात जगे रेलयात्री

कॉकरोच ने किया परेशान, पूरी रात जगे रेलयात्री

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:00 AM

मुजफ्फरपुर.

ट्रेनों में काॅकरोच का प्रकोप बढ़ने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयीं. बराैनी से नयी दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन 02563 में पूरी रात जगकर यात्रियाें ने सफर किया. यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की. जिसमें ट्रेन के एसी-थ्री में सफर कर रहे शशि रंजन ने रेलमदद व रेलवे के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. यात्री ने कहा कि कॉकरोच के कारण यात्री रात भर सो नहीं सके. विधि त्रिपाठी ने एक्स हैंडल पर रेल मंत्री के साथ रेलसेवा पर अधिकारियों से शिकायत की. उन्होंने कहा कि ट्रेन के बी-1 कोच में बर्थ नंबर 63 पर उनका भाई सफर कर रहा है, लेकिन वह काॅकरोचों से परेशान है. ट्रेन में प्रीमियम पैसा लगने के बाद भी यात्रियों को खराब सफर का अनुभव कराया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले बरौनी लखनऊ, बरौनी-ग्वालियर सहित अन्य ट्रेनों में इस तरह की शिकायत की गयी थी, लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version