-शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम शीतोत्सव आयोजित-दिल्ली, पटना व अयोध्या के कलाकारों का जलवा
मुजफ्फरपुर.
शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम शीतोत्सव में सुरों की लरज से सर्द शाम महक उठी. नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नवोदय संगीत कला केंद्र ने आदर्श छात्रावास कलमबाग रोड स्थित सभागार में इसका आयोजन किया. शास्त्रीय संगीत आधारित गायन, वादन व नृत्य का समागम था.कार्यक्रम में दूर-दूर से आये शास्त्रीय संगीत अनुरागियों ने अपनी प्रस्तुति दी.निर्णायकों की भूमिका में रूपाली दास रहीं
कलाकारों में दिल्ली से आये गायक अनुराग मिश्र व निर्मल मिश्रा, अयोध्या से वैभव रामदास, वाराणसी से अभिषेक मधुरव व सजल कश्यप, पटना से उदयन झा के साथ साथ विवेक शिरोमणि, तबला पर ओम आनंद, आर्यभ शंकर आदि ने प्रस्तुति दी.इसमें बच्चों के बीच शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता हुई. निर्णायकों की भूमिका में रूपाली दास मौजूद थी. प्रतियोगिता में उन्नति श्री प्रथम रहीं. द्वितीय स्थान पर जाह्नवी श्री व तृतीय स्थान पर अनुपम अलबेला रहे. अन्य प्रतिभागियों में दिव्या झा, दिव्यांशु राज भारती, उत्कर्ष राज, संस्कृति, रिशु गौरव, आशीष राज आदि ने बेहतर प्रस्तुति दी.ये रहे मौजूद
ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजना झा ने यह कार्यक्रम करने का मूल उद्देश्य विलुप्त होती शास्त्रीय संगीत परंपरा के प्रति लोगों को जागरूक करना बताया. कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक डॉ अरुण शाह, डॉ एचएन भारद्वाज, सचिव उदय गुप्ता, उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक मुना रफी, संगठन प्रभारी प्रवीण पप्पू झा, सह सचिव सुनील मुन्ना, वित्तीय सलाहकार अतुल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी प्रणव झा, उपाध्यक्ष सविता चौधरी, अनुज, मोनिता प्रसाद, सुजाता झा, संजय श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, नवीन झा, उत्कर्ष राज, सुबलं सब्यसाची सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है