ठंड बढ़ते ही खांसी और सर्दी के बढ़े मरीज
मौसम में बदलाव के चलते लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. मौसम में बदलाव से खांसी, सर्दी, जैसी समस्याएं बढ़ गयी है.
मुजफ्फरपुर. मौसम में बदलाव के चलते लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. मौसम में बदलाव से खांसी, सर्दी, जैसी समस्याएं बढ़ गयी है. यही कारण है कि सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. छोटे बच्चों सहित बड़े बुजुर्ग खांसी, जुकाम से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को दिन भर बादल छाए रहने से धूप नहीं खिली, जिससे हल्की सर्दी बनी रही. मौसम परिवर्तन के कारण बीमारियां अधिक बढ़ने लगी है. चिकित्सक डॉ सी. के. दास ने बताया कि बदलते मौसम में लोग जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों में जलन, फ्लू और एक्जिमा जैसी कई बीमारियों का शिकार होने लगे हैं. जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों से बचने के लिए हाथों को साफ रखना चाहिए. प्रतिदिन कम से कम आठ से नौ गिलास पानी पीकर अपने आप को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें. मच्छरों से बचने के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करें. अस्थमा से पीड़ित लोग खुद को गर्म रखें और डॉक्टर के बताए सभी निर्देशों का पालन करते रहें. पानी से इस दौरान बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए पानी उबाल कर पीना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है