9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घना कुहासा के साथ ठंड की दस्तक, रात में पारा गिरने के साथ बढ़ेगी ठिठुरन

घना कुहासा के साथ ठंड की दस्तक, रात में पारा गिरने के साथ बढ़ेगी ठिठुरन

-मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक रहेगा घना कुहासा

मुजफ्फरपुर.

मौसम का मिजाज बदलने के साथ ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार की सुबह पहली बाद कोहरे की धुंध के साथ लोगों को हल्की ठिठुरन का अहसास हुआ. सुबह के करीब आठ बजे तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाका कोहरे की चादर में था. हालात यह थे कि सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गयी थी. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से भी आने वाले दिनों के लिये अलर्ट किया गया है. जिसके तहत वरीय वैज्ञानिक मौसम डॉ. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिनों तक घना कुहासा जारी रहेगा. उसके बाद कुहासा में कमी आयेगी. वहीं अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है. ऐसे में रात के समय और ठंड बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों में कई जिलों में सर्दी की दस्तक होने लगेगी. आईएमडी के मुताबिक आने वाले समय में ठिठुरन महसूस होने वाला है.

28 के करीब पहुंचा दिन का पारा, शाम में चली ठंडी हवा

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रहा. बता दें कि बीते महीने 25 अक्टूबर को बूंदा-बांदी के बाद दिन का पारा 28 डिग्री के करीब था. उसके बाद करीब 20 दिनों के बाद दिन का पारा गिरा है. दूसरी ओर शाम के समय ठंडी हवा चली. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 10.8 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली.

विजिबिलिटी कम होने से थम गयी गाड़ियों की रफ्तार

कोहरे का असर गहराने लगा है. शुक्रवार को कोहरे की वजह से वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया. जिससे चालकों को परेशानी उठानी पड़ी. हाईवे पर सुबह के समय दिन में भी लाइट जलाकर लाइन में चलते नजर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें