नैक की तैयारियां शुरू, कॉलेज का अपना इवेंट कैलेंडर

नैक की तैयारियां शुरू, कॉलेज का अपना इवेंट कैलेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:02 AM

मुजफ्फरपुर. ललित नारायण तिरहुत कॉलेज के नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने योगदान के बाद नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारियां शुरू की है. उन्होंने कॉलेज के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से इसमें सहयोग करने को कहा है. उन्होंने बताया कि कॉलेज अपना इवेंट कैलेंडर तैयार करेगा. इसी के अनुसार अकादमिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. वर्कशाॅप, सेमिनार, संगोष्ठी से लेकर अन्य गतिविधियाें को लेकर शिड्यूल तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, हिंदी, इतिहास, कामर्स, साइंस, अर्थशास्त्र, एनएसएस, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत और एनसीसी को अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. कालेज में हुए विकास से जुड़े सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी. इसके बाद ही भुगतान होगा. इसको लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. इसमें राजनीति विज्ञान की अध्यक्ष डाॅ अर्चना सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ संतोष कुमार और रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील कुमार को शामिल किया गया है. —- प्राचार्य का किया स्वागत मुजफ्फरपुर. एलएनटी कॉलेज में छात्र जदयू की ओर से बुधवार को नये प्राचार्य का स्वागत किया गया. कॉलेज के छात्र जदयू के अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि नये प्राचार्य से कॉलेज की बेहतरी को लेकर काफी उम्मीदें हैं. कॉलेज में रेगुलर क्लास हो इसकी मांग की. प्राचार्य प्रो.अभय सिंह ने भी कहा कि छात्र के हर समस्या का निदान किया जाएगा. मौके पर अनिकेत, अनीश, आदर्श, आयुष, अभिषेक, सोनाली आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version