15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU के 28 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित, नामांकन और कक्षाएं एक साथ रहेंगी जारी

BRABU के कॉलेजों में अब तक 90 हजार छात्रों का एडमिशन हो चुका है, जिसके लिए गुरुवार से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, इसके अलावा तीसरी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों का नामांकन और कक्षा संचालन साथ-साथ चलता रहेगा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के विभिन्न अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में गुरुवार से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों को पत्र भेज दिया गया है. कहा गया है कि इस सत्र में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स की कक्षाएं चार जुलाई से शुरू होंगी. साथ ही तीसरी सूची में आवंटित विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया भी साथ-साथ चलती रहेगी. अब तक 90 हजार 553 विद्यार्थियों का नामांकन दो बार जारी हुई मेधा सूची के आधार पर किया गया है. तीसरी सूची में 28 हजार स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित किया गया है. चार से छह जुलाई तक इन्हें नामांकन लेने का मौका दिया गया है.

गुरुवार से नई कक्षाओं का संचालन

अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार से नए सत्र की कक्षाओं की संचालन कॉलेजों में शुरू हो जाएगा. इसको लेकर कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र के माध्यम से पहले ही सूचना दी जा चुकी है. स्नातक में कला संकाय में 71,488, साइंस में 14,761 और कॉमर्स में 4,304 छात्र-छात्राओं का नामांकन अब तक हुआ है. कला संकाय में सर्वाधिक 20,239 नामांकन इतिहास में हुआ है.

1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने किया था आवेदन

हिंदी में 15187, भूगोल में 10609, होम साइंस में 5,252, अंग्रेजी में 2814, अर्थशास्त्र में 1322, राजनीति विज्ञान में 7220, मनोविज्ञान में 5755, उर्दू में 1827, बाॅटनी में 1334, केमिस्ट्री में 1356, गणित में 2483, भौतिकी में 2911, जूलॉजी में 6651, एकाउंटिंग एंड फाइनेंस में 4185 दाखिला हुआ है. इस सत्र में नामांकन के लिए 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था.

Also Read: Rath Yatra: बारिश के बाद फिर बीमार पड़े भगवान जगन्नाथ, दिया गया सोंठ-गुड़-काली मिर्च का काढ़ा

ऑन स्पॉट नामांकन का भी मिल सकता विकल्प

तीसरी मेधा सूची के आधार पर कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो ऑन स्पॉट नामांकन पर भी विचार किया जा सकता है. इसके साथ ही फ्रेश आवेदन के लिए पोर्टल भी खोलने पर विचार हो रहा है. कुलपति के आदेश के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर जाएगी. कुछ छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय से पोर्टल खोलने की मांग की है. उनका कहना था कि वे आवेदन से वंचित हो गये हैं.

पिछले वर्ष 1.42 लाख नामांकन

पिछले वर्ष विश्वविद्यालय में 1.42 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया था. ऐसे में तीसरी सूची में यदि शत प्रतिशत नामांकन हो जाता है तो भी करीब 25 हजार स्टूडेंट्स कम हो जाएंगे. ऐसे में ऑन स्पॉट का मौका मिलने पर यह ग्राफ ऊपर उठ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें