-विवि ऐसे कॉलेजों को कर रहा है चिह्नित-कार्यशाला कर अंक भेजने की देंगे ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से स्नातक व पीजी कोर्स में इंटरनल व प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक देने की शुरुआत कॉलेजों से पोर्टल पर बीते दिनों की गयी थी. इसके बाद भी कॉलेजों की ओर से पोर्टल के माध्यम से अंक भेजने की जगह मैनुअल व एक्सेल फॉर्मेट में इ-मेल पर अंक भेजा जा रहा है. समेकित अंक प्राप्त नहीं होने से परीक्षाओं के रिजल्ट लगातार पेंडिंग हो रहे हैं. विवि की ओर से पेंडिंग का कारण पता करने के क्रम में यह बात सामने आयी है. आधा दर्जन ऐसे कॉलेजों को चिह्नित किया गया है. वहां के प्राचार्यों को शीघ्र पत्र भेजकर कारण पूछा जायेगा. विवि के परीक्षा विभाग ने कॉलेजों को पोर्टल पर अंक अपलोड करने के लिए आइडी-पासवर्ड दे दिया है. इसके बाद भी लगातार लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में कुलानुशासक प्राे बीएस राय ने परीक्षा नियंत्रक काे निर्देश दिया कि ऐसे काॅलेजाें काे चिह्नित करें, जाे ऐप पर अंक नहीं भेज रहे हैं. उनके प्राचार्य व संबंधित कर्मचारी से बात करें. इसके बाद विवि स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर कॉलेजों को पोर्टल पर अंक अपलोड करने को लेकर प्रशिक्षित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है