कॉलेजों ने लॉ में दाखिले की नहीं दी रिपोर्ट

बीआरएबीयू में एलएलबी सत्र 2024-27 व प्री लॉ सत्र 2024-29 में पहली सूची में चयनित छात्रों के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:11 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में एलएलबी सत्र 2024-27 व प्री लॉ सत्र 2024-29 में पहली सूची में चयनित छात्रों के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है. 10 जनवरी तक संबंधित कॉलेजों में दाखिला लेना था. सूची में चयनित दर्जनों छात्रों ने आवंटित कॉलेजों में दाखिला नहीं कराया है.वहीं विवि में सिर्फ एक कॉलेज ने ही नामांकन की रिपोर्ट भेजी है. इसबार 10 कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया हो रही है. विवि की ओर से बताया गया कि कॉलेजों की ओर से रिपोर्ट मिलने पर रिक्त सीटों की जानकारी मिल सकेगी. इसी आधार पर दूसरी सूची जारी की जायेगी.बता दें कि पहली सूची में चयनित छात्रों को दो से 10 जनवरी तक दाखिला लेना था. नामांकन के साथ ही कॉलेजों ने कक्षाओं के संचालन की भी अधिसूचना जारी की है. पहली बार दाखिला लेने वाले कई कॉलेजों में इक्का-दुक्का ही नामांकन हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version