परीक्षा की सुगबुगाहट भी नहीं, कॉलेज लेने लगे मनमानी फी

परीक्षा की सुगबुगाहट भी नहीं, कॉलेज लेने लगे मनमानी फी

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:35 PM
an image

स्नातक तृतीय वर्ष

नामांकन व परीक्षा शुल्क के नाम पर डिग्री कॉलेजों की मनमानी

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के डिग्री कॉलेजों की मनमानी जारी है. यहां छात्र-छात्राओं को नामांकन, परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर मनमानी फी वसूली जा रही है. विश्वविद्यालय से स्नातक सत्र 2022-25 के तृतीय वर्ष की परीक्षा को लेकर अभी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है. इधर, कॉलेजों ने परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर मोटी फी वसूल करना शुरू कर दिया है. छात्र-छात्राओं ने कुलपति से इसकी शिकायत की है. मोतीपुर के एक डिग्री कॉलेज का पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसमें 25 जनवरी को तृतीय सत्र में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बतायी गयी है. वहीं सीतामढ़ी, वैशाली और बेतिया के भी डिग्री कॉलेजों की ओर से विवि की अधिसूचना के बिना ही परीक्षा फॉर्म के नाम पर शुल्क वसूलने की शिकायत की गयी है. विवि ने इसपर संज्ञान लिया है. कहा गया है कि संबंधित कॉलेज से इसका कारण पूछा जाएगा. परीक्षार्थियों से नामांकन व परीक्षा मद में विश्वविद्यालय से निर्धारित शुल्क ही लिया जाना है. यदि कॉलेज अधिक शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि यदि कॉलेज में अधिक शुल्क की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version