ट्रैक्टर-पिकअप में टक्कर, उपमुखिया की हालत नाजुक

मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर बरूराज थाना क्षेत्र के चनही चौक के समीप शुक्रवार को एक ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर हो गयी. इस दौरान वहां खड़े एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया़

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:54 PM

बरुराज में हादसे के बाद दो भागों में बंटा ट्रैक्टर का इंजन घटना के समय उपमुखिया मिट्टी भराई का काम करवा रहे थे प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर बरूराज थाना क्षेत्र के चनही चौक के समीप शुक्रवार को एक ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर हो गयी. इस दौरान वहां खड़े एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया़ टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन दो भागों में बंट गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जख्मी को शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है़ जख्मी की पहचान बरजी पंचायत के उप मुखिया लखिन्द्र साह के रूप में हुई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों और बाइक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, उप मुखिया लखिन्द्र साह जेसीबी से मिट्टी भरवाने का काम करते हैं. शुक्रवार को भी वे चनही चौक के समीप मिट्टी भराई का काम करवा रहे थे. इसी दौरान पूरब से आ रहा एक ट्रैक्टर पश्चिम दिशा से आ रहे एक पिकअप से टकरा गयी. टक्कर इतना जोरदार थी कि ट्रैक्टर का इंजन टूटकर दो भागों में बंट गया. बताया जा रहा है कि जिस समय टक्कर हुई, उस समय उप मुखिया अपनी बाइक लगाकर मिट्टी भराई का कार्य करवा रहे थे. दोनों गाड़ियां टकराने के बाद एक गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससी चपेट में आने से उप मुखिया भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तत्काल उन्हें चिकित्सा के लिए शहर के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया. उपमुखिया को जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version