-विद्यालय परिसर में डीजे-डिस्को व निम्न स्तरीय गीत-संगीत पर लगायी गयी रोक
-निदेशक प्रशासन ने डीइओ को भेजा पत्रमुजफ्फरपुर.
जिले के सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षक और कर्मचारी अब फॉर्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे. जिंस-टीशर्ट आदि पहनकर विद्यालय आने पर रोक लगायी गयी है. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने डीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों के गतिविधियों में शालीनता प्रकट करने और मर्यादित व्यवहार करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लगातार स्कूलों में अश्लील गीत पर नृत्य, रील बनाने, सोशल मीडिया पर उसे प्रसारित करने के मामले सामने आये हैं. पदस्थापित शिक्षक और कर्मचारी कैजुअल परिधान-जिंस-टीशर्ट में स्कूल आ रहे हैं. इसपर भी रोक लगायी गयी थी, लेकिन इसपर संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने कहा है कि स्कूलों परिसर में डीजे-डिस्को व निम्न स्तरीय गीत-संगीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के आचरण प्रभावित होने और परिसर के शैक्षणिक माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की बात कही गयी है. ऐसे में कैलेंडर के अनुसार विशेष दिनों में ही नृत्य, संगीत आदि का आयोजन अनुशासित और शालीन तरीके से किया जाना है. साथ ही स्कूल में शिक्षक और कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस में आना है. इस आदेश का अनुपालन सख्ती से कराने को कहा गया है. आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है